सन्मार्ग का ध्येय प्रभु श्री महावीर द्वारा बताया ‘सन्मार्ग’ आज के सभी लोग समझ सके, पालन कर सके, ऐसी शैली में ‘सु’ माध्यामों के द्वारा सभी तक पहुँचाना है।
सन्मार्ग का हेतु प्रभु श्री महावीर के वचनो रूप आगम और शास्त्रो के आधार पर आत्मा को सच्चा सुखी बनाने वाली सुरक्षित साधना प्रणाली का निर्माण और निर्वघ्न करना है।
Added to wishlist.